Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBank of India Disburses 2 Lakh Under PM Jeevan Jyoti Bima to Deceased Account Holder s Family

पीएम जीवन ज्योति बीमा में आश्रित को मिला दो लाख का चेक

सोनुवा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत मृतक राजकिशोर महतो की पत्नी सरिता महतो को दो लाख रुपये का चेक सौंपा। बैंक के शाखा प्रबंधक अमित बोदरा ने चेक दिया और बीमा योजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 15 Dec 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on

सोनुवा। सोनुवा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बैंक खाताधारक बिनका गांव के मृतक राजकिशोर महतो की पत्नी सरित महतो को बीम की राशि दो लाख रुपये का चेक दिया गया। मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक अमित बोदरा ने सरिता महतो को दो लाख रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बैंक के खाताधारकों से वार्षिक 436 रुपये जमा किये प्रिमियम जमा किया जाता है। इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक ने बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। मौके पर गुदड़ी शाखा प्रबंधक कमलेश्वर मुर्मू, नेहा प्रियंका तिर्की, सतीश कुमार, प्रकाश सांडिल, शाहनवाज अहमद, तुलसी दास, दामु जामुदा समेत कई बैंक कर्मी व खाताधारक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें