Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsAnnual Sports Event at PS English School in Manoharpur

बेहतर शिक्षा के लिए अनुशासन जरूरी : बीडीओ

मनोहरपुर के संत अगस्तीन स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को पीएस इंग्लिश स्कूल का वार्षिक खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित हुआ। बीडीओ शक्तिकुंज पांडे ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच दौड़, रिले रेस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 19 Jan 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on

मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के संत अगस्तीन स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को पीएस इंग्लिश स्कूल का वार्षिक खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ शक्तिकुंज पांडे, कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा व पूर्व सीडीपीओ मीना ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के बच्चों के बीच दौड़, रिले रेस, रस्सी कूद समेत कई खेल आयोजित की गई। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ शक्ति कुंज पांडे ने कहा की बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए खुद अनुशासित होना जरुरी है। इसके लिए छोटे बच्चों पर अभिभावको को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा की छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखे। अभिभावक बच्चों के साथ समय बिताये उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत करें। उन्हें अभी से खेल व शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए मोबाइल व टीवी से दूर रखे ताकि उनकी आदते बेहतर हो। वहीं मौके पर अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधन किया। मौके पर भोला ठाकुर,तुषार ठाकुर, प्रो.नेहरू लाल महतो, उमेश महंती, रंजीता धल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें