Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsAnnual Sports Day Celebrated at Carmel High School with Awards and Cultural Performances

विद्यार्थियों के लिए पढाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी : जोबा माझी

चक्रधरपुर कारमेल उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद सह पारितोषित वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांसद जोबा माझी और विधायक सुखराम उरांव ने दीप प्रज्जवलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 12 Jan 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर कारमेल उच्च विद्यालय में शनिवार को वार्षिक खेलकूद सह पारितोषित वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम सांसद जोबा माझी तथा विधायक सुखराम उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर तथा मशाल जलाकर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक समेत अन्य स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हुए अपना दमखम दिखाया। इस मौके विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी। मौके पर सांसद जोबा माझी व विधायक सुखराम उरांव ने विद्यालय स्तर पर हुए कई कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए हौसला बढ़ाया। मौके पर संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर एस पुथुमई राज, फादर पोलुस बोदरा, कारमेल उच्च विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सरिता निर्मला मिंज, फ्रांसिस्का समेत अन्य मौजूद थे।

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरुरी : जोबा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। इससे विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलकूद के क्षेत्र में भी झारखंड के कई खिलाड़ी देश व विदेश में अपना नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। विधायक सुखराम उरांव ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें। मन में एक लक्ष्य सोचकर आगे बढ़े, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने लड़कियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक महिला जब शिक्षित होती है तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें