जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी : डॉ. ऋषभ सिन्हा
चक्रधरपुर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन डा. ऋषभ सिन्हा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, बोरा रेस, और अन्य खेल शामिल थे। छात्राओं ने...
चक्रधरपुर, संवाददाता । जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरुरी है। उक्त बातें चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ डा. ऋषभ सिन्हा ने कही। वे शुक्रवार को चक्रधरपुर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। रेलवे सेरसा स्टेडियम में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ डा. ऋषभ सिन्हा द्वारा झंडोत्तोलन कर व मशाल जला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मौके पर विशिष्ठ अतिथि डा. नंदिनी, शाइनी चक्रवर्ती, समाजसेवी मांझी राम जामुदा, नीतू साहू, प्रशांति साहा, क्रीड़ा शिक्षक प्रदीप्त दास, अनुराग शर्मा, आशीष कुमार और रिंकी कूजूर द्वारा उद्घाटन किया गया। इसके बाद स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ियों के द्वारा मशाल लेकर सेरसा स्टेडियम में दौड़ लगाई गई और जोश के साथ खेल भावना का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं के द्वारा एरोबिक्स और मानवीय पिरामिड के निर्माण का जोश से भरा मनमोहक ड्रिल प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, बोरा रेस, रीले रेस, मेंढक रेस, बॉल थ्रो, शॉर्ट पुट, स्पुन मार्बल रेस, बिल्ड केसेल रेस आदि का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथियों, प्राचार्य और वरीय शिक्षक के हाथों प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्कूल के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा, शिक्षिका पापिया बनर्जी, खेल शिक्षक प्रदीप्ती नस्कर, मंजर आलम आदि का विशेष रूप से योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।