Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरAnnual Day Celebration at IEMS Rourkela Highlights Academic Excellence and Cultural Performances

आरएसपी संचालित इस्पात इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव मना

राउरकेला इस्पात संयंत्र के अंतर्गत सेक्टर-20 स्थित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि आलोक वर्मा ने शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 21 Nov 2024 01:46 AM
share Share

राउरकेला, संवाददाता राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर-20 स्थित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल (आईईएमएस) का वार्षिक दिवस समारोह स्कूल परिसर में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (संकार्य)आलोक वर्मा बतौर मुख्य अतिथि थे। वहीं कार्यक्रम में दीपिका महिला संगति की उपाध्यक्षा नम्रता वर्मा, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवा एवं क्रीडा) टी जी कनेकर और महाप्रबंधक (नगर सेवा-शिक्षा)आशिम कुमार साबत सम्मानित अतिथि थे। इस कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों और शिक्षकों सहित लगभग 700 लोगों की भारी भागीदारी देखी गई।

सभा को संबोधित करते हुए आलोक वर्मा ने व्यक्ति के जीवन को गढ़ने में शिक्षकों और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया । चुनौतियों को स्वीकारने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, उन्होंने बच्चों को असफलताओं के डर से छुटकारा पाने और उन क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करने की सलाह दी। जिनसे उनको अत्याधिक लगाव और उसके प्रति उनमें जूनून हो । समारोह के दौरान गणमान्यों कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए, जिनमें देबास्मिता मेमोरियल नकद पुरस्कार और रोलिंग ट्रॉफी, आर सी सिंह पूर्व छात्र नकद पुरस्कार और रोलिंग ट्रॉफी, कौशल्या दास नकद पुरस्कार, श्रीमती आर बी पटनायक रोलिंग ट्रॉफी, अमलान लेंका मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी और नकद पुरस्कार, मिस बसंती महंती नकद पुरस्कार और 1980 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा प्रायोजित ऑल-राउंडर छात्रवृत्ति शामिल थी। कार्यक्रम की शुरुआत में आईईएमएस की प्राचार्या डा. सुश्रीता दास ने सभी का स्वागत किया और शैक्षणिक उत्कृष्टता से लेकर खेलकूद, ढांचागत सुविधाओं और एथिक्स क्लब की गतिविधियों तक कई पहलुओं पर स्कूल के प्रदर्शन पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। उप प्रबंधक (शिक्षा) मानसिंह दीप ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन आईईएमएस के शिक्षकों द्वारा कोरियोग्राफ किया गया। छात्रों का कार्टून नृत्य, रेट्रो नृत्य और दुर्गा एवं महिषासुर नृत्य सहित जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें