अंजुमन ने विधायक से भवन निर्माण की मांग की
चक्रधरपुर में अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने विधायक सुखराम उरांव के आवास पर मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा, जिसमें भवन की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने विधायक के जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दीं। 18 जनवरी को...
चक्रधरपुर। सोमवार को अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के पदाधिकारियों ने विधायक सुखराम उरांव के आवास बनमालीपुर में मुलाकात कर एक मांगपत्र सौंपा। कहा कि अंजुमन इस्लामिया को संचालित करने के लिए अपना भवन चाहिए। अंजुमन इस्लामिया की टीम ने विधायक सुखराम उरांव के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी। मौके पर अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर, सचिव बैरम खान, उपाध्यक्ष हाजी एकराम हुसैन, सह सचिव सद्दाम हुसैन, कोषाध्यक्ष तौकीर रजा, मुजाहिद हुसैन, कैसर हुसैन, तारिक सुल्तान आदि मौजूद रहे। 18 जनवरी को होगा मिलन समारोह : अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर का 18 जनवरी को मिलन समारोह होगा। इसमें अंजुमन के सभी निर्वाचित पदाधिकारी, कार्यकारिणी समिति, सलाहकार समिति के सदस्य, पूर्व चुनाव कमिशन के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस समारोह में विधायक सुखराम उरांव का नागरिक अभिनंद किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।