Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsAnandpur Check Dam Project Delayed Local Farmers Await Water Supply

शिलान्यास के आठ माह बाद भी शुरु नहीं हुआ चेकडैम निर्माण कार्य

आनंदपुर प्रखंड में चेक डेम योजना में भारी गड़बड़ी हो रही है। 97 लाख रुपए की लागत से बूढ़ीबिल नाले में चेक डेम का निर्माण पिछले 8 महीनों से रुका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि डेम बनने से उनके कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 3 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड के जगह संचालित चेक डेम योजनाओं में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि बहुपेक्षित योजनाओं में आनंदपुर के बूढ़ीबिल नाले में 97 लाख रुपए की लागत से लघु सिंचाई विभाग चाईबासा के तत्वावधान में चेक डैम का निर्माण किया जाना है। लेकिन कार्य योजना को लेकर आठ माह पहले जुलाई में ही योजना का शिलान्यास किया गया था। इसके बाद भी चेक डेम का निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं किया गया है। इसपर विभाग के अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है की चेक डेम निर्माण कार्य स्थल पर संवेदक द्वारा मात्र एक गाड़ी बालू डंप किया गया है। लेकिन अब तक 8 माह बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया है। डैम निर्माण होने से बूढ़ीबिल और मोरंग के लगभग 60 से 80 परिवार के लोगों को डेम से लाभ मिलेगा।

क्या कहते हैं ग्रामीण

बूढ़ीबिल के झरिया टोली निवासी मनोहर जोजो ने कहा की यहां के लोग पानी की कमी के कारण खेतीबारी के लिए मौसमी बारिश का इंतजार करते हैं। डैम के निर्माण से लोग सालों भर सब्जियों का उत्पादन कर स्वरोजगार से जुड़ जाएंगे। डैम निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोग पेंडुलम सा लटक रहे हैं। इसके बावजूद विभाग चुप्पी साधे हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें