Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsAmrit Bharat Station Scheme Development of 15 Stations in Odisha and Jharkhand

मंडल के ओड़िशा और झारखंड के 15 स्टेशन होंगे अमृत स्टेशन,चक्रधरपुर स्टेशन में कार्य प्रगति पर

चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत ओड़िशा और झारखंड के 15 स्टेशनों का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है। टाटानगर, राउरकेला, और झारसुगुड़ा स्टेशनों में तेजी से काम चल रहा है। चक्रधरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 19 Feb 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
मंडल के ओड़िशा और झारखंड के 15 स्टेशन होंगे अमृत स्टेशन,चक्रधरपुर स्टेशन में कार्य प्रगति पर

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ओड़िशा और झारखंड के और 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर टाटानगर राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशन में विकास का कार्य तेज गति से चल रहा है वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन की अमृत स्टेशन बनाने के लिए दूसरे प्रवेश द्वार के स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश द्वार पर सुव्यवस्थित मुखौटा बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। स्टेशन के फर्स्ट इंट्री में अतिकम हटाने के लिए स्टेशन के मिनी मार्केट सहित 38 दुकानों को हटाने के बाद इस एरिया में फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। डीआरएम कार्यालय के पास से बर्टन होकर एनएच 75 को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण शुरू हो गया है। स्टेशन के पास से रेलवे अस्पताल तक सड़क का चौड़ीकरण के कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पांचमोड़ सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू किए जाने की बात रेलवे के अधिकारियों ने कही है। चक्रधरपुर रेल मंडल के और अन्य स्टेशनों को अमृत स्टेशन बनाया जाएगा जिसमें ओड़िशा के अंतर्गत आने वाले स्टेशन में राजगांगपुर, जोरुली, बड़बिल, बिमलागढ़ रायरंगपुर, पानपोष, बादामपहाड़ शामिल हैं। वहीं झारखंड के राज्य के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों में चक्र धरपुर, गम्हरिया, सीनी, राजखरसांवा, चाईबासा, डांगुआपोशी, बड़ाजामदा और मनोहरपुर शामिल हैं।

अमृत स्टेशन के तहत इन सुविधाओं का है प्रावधान

उपयुक्त,विकसित और आकर्षक मुखौटा युक्त भवन, कैफटेरिया या व्यवस्थित रेस्टोरेंट, खुदरा दुकान या रिटेल की सुविधा, एज्युके टिव लगैज, बेहतर डिजाईन्ड सिंगेज, उपयुक्त पाथ वे, व्यवस्थित और उपयुक्त पार्किंग सुविधा, दूसरा प्रवेश द्वार, स्टेशन बिल्डिंग एवं सकुलेटिंग एरिया, नए भवन, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, शेल्टर प्लेटफार्म, मोड्युलर टायलेट अतिरिक्त एफओबी,लिफ्ट और स्केलेटर शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें