Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरAlumni Meet 2024 Celebrating 60 Years of IEMS with Gratitude and Memories

सेक्टर-20 स्थित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल में एलुमनाई मीट का आयोजन

राउरकेला के इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल में एलुमनाई मीट 2024 का आयोजन हुआ। पूर्व छात्रों ने स्कूल को अपने व्यक्तित्व के विकास में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में 200 से अधिक पूर्व छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 20 Nov 2024 01:13 AM
share Share

राउरकेला, संवाददाता सेक्टर-20 स्थित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल में एलुमनाई मीट 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व को गढ़ने के लिए स्कूल के प्रति कृतज्ञार्थ जतायी। इस्पात अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय (आईईएमएस) के 1966 के पूर्व छात्र जयसेन मोदी ने आईईएमएस के एलुमनाई मीट सह हीरक जयंती समारोह में भाग लेने के दौरान स्कूल की यादों को ताज़ा करते हुए कहा कि यह स्कूल एक तीर्थयात्रा की तरह है। स्कूल से आप जो मूल्य सीखते हैं, वह हमेशा आपके साथ रहता है। समारोह में भाग लेने वाले सबसे बुजुर्ग पूर्व छात्र मोदी पोर्टलैंड, ओरेगन के सेवानिवृत्त इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जिन्होंने आखिरी बार 1972 में अपने विद्यालय का दौरा किया था और वे फिर से दुबारा यहाँ आना चाहते हैं। कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू जर्सी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत अनिल आनंद ने कहा इस स्कूल ने हमें न केवल शिक्षा बल्कि जीवन में सब कुछ करने की नींव रखी है । हम अपने व्यक्तित्व को गढ़ने के लिए स्कूल और शिक्षकों के बेहद आभारी हैं। स्कूल की एक प्यारी याद को साझा करते हुए श्री आनंद ने बताया कि कैसे गलती से उनके हाथ से कुछ लैब उपकरण टूट गए थे, पर उन्हें दंडित करने के बजाये लैब असिस्टेंट श्री सेन ने उन्हें प्यार से कहा कि वे चिंता न करें और उन्हें जाने दे दी । उन्होंने कहा मुझे लगता है कि यह सब इस स्कूल की वजह से है कि हमने यह सब सीखा और इसने हमारी बहुत मदद की है। इस स्कूल के बिना हम अपने जीवन में उस मुकाम पर नहीं पहुँच पाते जहाँ हम हैं। इंफोसिस में 20 से अधिक वर्षों के अनुभव वाली एक आईटी क्षेत्र की वरिष्ठ पेशेवर कुमारिका महंती ने कहा जीवन में मेरे सामने आने वाली हर परिस्थिति, चाहे वह चुनौतीपूर्ण हो या पुरस्कृत करने वाली, मुझे मेरे स्कूल के दिनों की याद दिलाती है। आईईएमएस ने मेरे करियर को इस तरह से आकार दिया है कि यह आपको हर चुनौती और स्थिति का सामना करने में सक्षम बनाता देता है और आपको धरातल से जोड़े रखता है। कार्यक्रम में दुनिया भर से 200 से अधिक प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों की उपस्थिति में आयोजित भव्य समारोह ने पुरानी यादों, गर्व और खुशी की जीवंत तस्वीर बनाई। आईपीएस डीआईजी पश्चिमी रेंज बृजेश कुमार राय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण आह्वान गीत के साथ हुई। इस अवसर पर प्रतिष्ठित गणमान्यों ने स्कूल की 60 वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक भाषण दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें