Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsAccident on Goilkera-Manoharpur Road Pickup Truck Hits Bikers Three Injured

मैक्स पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन घायल

गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग पर रतनबुरु पहाड़ी के पास एक मैक्स पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चालक मौके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 9 Jan 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on

गोइलकेरा।गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग के गोइलकेरा के रतनबुरु पहाड़ी के पास मैक्स पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं टक्कर मारने के बाद मैक्स पिकअप वाहन को लेकर चालक मौके से भाग निकला। जानकारी के अनुसार केनबांकी के अमृत भुइंया पत्नी मुलियानी भुइंया और एक अन्य रिश्तेदार पूनम भुइंया के साथ बाइक से सोनुआ जा रहे थे। उनके आगे दूसरी बाइक पर जेसन गुड़िया पत्नी शीलमनी चेरोवा के साथ जा रहे थे। गोइलकेरा के रतनबुरु पहाड़ी के पास तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे मैक्स पिकअप ने अमृत भुइंया की बाइक को टक्कर मार दी और भाग निकला। टक्कर से बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही गोइलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। घायल अमृत भुइंया की गंभीर हालत को देखते हुए चाईबासा रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें