टाटा-यशवंतपुर के बीच चलाई जाएगी एक स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये रेलवे द्वारा टाटा यशवंतपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दो मई को 06573 नंबर के साथ...
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये रेलवे द्वारा टाटा यशवंतपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दो मई को 06573 नंबर के साथ यशवंतपुर से 12.35 में रवाना होगी,स जो तीसरे दिन 10.50 में टाटा नगर पहुंचेगी। इसी प्रकार छह मई को 06574 नंबर के साथ टाटा नगर से 18.35 में रवाना होगी। जो तीसरे दिन 14.30 में यशवंतपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का टाटानगर से खुलने के बाद चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, केसिंगा, रायगढ़ सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुये यशवंतपुर पहुचेगी। इस ट्रेन में दो एसी थ्री टीयर, आठ स्लीपर और छह जेनरल सेकेंड क्लास के कोंच लगेगी। इसी प्रकार 06571/06572 नंबर के साथ हावड़ा यशवंतपुर के बीच चलेगी, जो खड़गपुर, बालासोर, भुवनेश्वर के रास्ते रवाना होगी। रेलवे द्वारा योत्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत ट्रेन में सफर करने की सलाह दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।