जोनुवा कांड में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार
कराईकेला थाना पुलिस ने जोनुवा कांड में शामिल नक्सली बागुन बानरा उर्फ दिलीप बानरा पिता कुशनु बानरा ग्राम जोनुवा थाना कराईकेला को गिरफ्तार किया...
कराईकेला थाना पुलिस ने जोनुवा कांड में शामिल नक्सली बागुन बानरा उर्फ दिलीप बानरा पिता कुशनु बानरा ग्राम जोनुवा थाना कराईकेला को गिरफ्तार किया है। एसपी इंद्रजीत महंथा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने भी अपना अपराध स्वीकार किया है और घटना में संलिप्त होने की बात कही है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि जोनुवा में हुये मुठभेड़ की घटना को लेकर कराईकेला थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। बता दे कि जोनुवा गांव में 31 मई को हुये मुठभेड़ में पोड़ाहाट एसपीडीओ का अंगरक्षक लखिन्द्र मुंडा और एसपीओ सुन्दर स्वरुप महतो शहीद हो गया था।
सर्च अभियान के दौरान मिला नक्सलियों का सामान : एसपी ने कहा कि सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से खोखा, आईईडी एक्सप्लोडर वायर, कार्डेक्स वायर, वर्दी, पिट्ठू बैग, टोपी, गुलेल, बैट्री, टॉगी, भाकपा माओवादी का बैनर, भाकपा माओवादी का पर्चा, भाकपा माओवादी लिखा हुआ तौलिया, माओवादियों के बीच आपसी संवाद के लिए लिखा हुआ गोपनीय पत्र सहित दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।