Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsA naxalite involved in the Jonuva scandal arrested

जोनुवा कांड में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

कराईकेला थाना पुलिस ने जोनुवा कांड में शामिल नक्सली बागुन बानरा उर्फ दिलीप बानरा पिता कुशनु बानरा ग्राम जोनुवा थाना कराईकेला को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 2 June 2020 02:09 AM
share Share
Follow Us on

कराईकेला थाना पुलिस ने जोनुवा कांड में शामिल नक्सली बागुन बानरा उर्फ दिलीप बानरा पिता कुशनु बानरा ग्राम जोनुवा थाना कराईकेला को गिरफ्तार किया है। एसपी इंद्रजीत महंथा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने भी अपना अपराध स्वीकार किया है और घटना में संलिप्त होने की बात कही है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि जोनुवा में हुये मुठभेड़ की घटना को लेकर कराईकेला थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। बता दे कि जोनुवा गांव में 31 मई को हुये मुठभेड़ में पोड़ाहाट एसपीडीओ का अंगरक्षक लखिन्द्र मुंडा और एसपीओ सुन्दर स्वरुप महतो शहीद हो गया था।

सर्च अभियान के दौरान मिला नक्सलियों का सामान : एसपी ने कहा कि सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से खोखा, आईईडी एक्सप्लोडर वायर, कार्डेक्स वायर, वर्दी, पिट्ठू बैग, टोपी, गुलेल, बैट्री, टॉगी, भाकपा माओवादी का बैनर, भाकपा माओवादी का पर्चा, भाकपा माओवादी लिखा हुआ तौलिया, माओवादियों के बीच आपसी संवाद के लिए लिखा हुआ गोपनीय पत्र सहित दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें