Yousil Hospital Enhances Patient Care with New Medicines and Doctors यूसिल कर्मियों को जून महीने से मिलेगा ब्रांडेड दवाइयां, दो साल में 16 करोड़ की दवा का टेंडर, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsYousil Hospital Enhances Patient Care with New Medicines and Doctors

यूसिल कर्मियों को जून महीने से मिलेगा ब्रांडेड दवाइयां, दो साल में 16 करोड़ की दवा का टेंडर

जादूगोड़ा । संवाददाता यूसिल अस्पताल में मरीजों को बीते एक सालों से जेनरिक

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 28 March 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
यूसिल कर्मियों को  जून महीने से मिलेगा ब्रांडेड दवाइयां, दो साल में 16 करोड़   की दवा का टेंडर

जादूगोड़ा । संवाददाता यूसिल अस्पताल में मरीजों को बीते एक सालों से जेनरिक दवा आपूर्ति समेत डॉक्टरों की कमी को लेकर कंपनी अस्पताल को गिरती साख को वापस लाने को लेकर यूसिल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम के रजक प्रयासरत है जिसमे काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिली है। कंपनी अस्पताल में नए बदलाव के बाबत पूछे जाने पर कहते है कि अब यूसिल कर्मियों को जून महीने से ब्रांडेड दवाइयां मिलने लगेगी। जिसको लेकर आगामी दो सालों के लिए 16 करोड़ की ब्रांडेड दवा की टेंडर पर यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निर्देशक डॉक्टर संतोष कुमार सतपति की मुहर लग गई है। परमाणु ऊर्जा बोर्ड मुंबई से मंजूरी के बाद लागू कर दी जाएगी।इसके पूर्व 5 करोड़ में जेनरिक दवा की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। आने वाले दिनों ने चार नए डॉक्टर भी यूसिल को मिलेगे। यूसिल की जादूगोड़ा अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन, आधुनिक ई सी जी व कान की मशीन उपलब्ध कराई गई है ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।