Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsYoung Farmer Aditya Singh Makes a Mark in Vegetable Farming in Chaibasa

सब्जी की खेती में आदित्य ने बनाई अपनी पहचान, 1 एकड़ भूमि पर कर रहे हैं सब्जी की खेती

चाईबासा के नरसंडा पंचायत में युवा कृषक आदित्य सिंह ने सब्जी की खेती में अपनी पहचान बनाई है। वह टाटा कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने पिता की विरासत को संभाल रहे हैं। एक एकड़ की लीज पर ली गई जमीन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 23 Feb 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
सब्जी की खेती में आदित्य ने बनाई अपनी पहचान, 1 एकड़ भूमि पर कर रहे हैं सब्जी की खेती

चाईबासा । सदर प्रखंड के नरसंडा पंचायत के युवा कृषक आदित्य सिंह कुंटिया सब्जी की खेती में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, आदित्य टाटा कॉलेज में इतिहास प्रतिष्ठा के अंतिम वर्ष के छात्र हैं और अपने पिता की सब्जी की खेती की विरासत कोअब संभाल रहे हैं। यह कार्य पिछले 2 वर्षों से वह करते आ रहे हैं जबकि उनके पिता जेम्स हेंब्रम इसीएक एकड़ की जमीन पर पिछले 5 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि उनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है यह सारी जमीन लीज पर लिया गया है पत्थरों से भरे इस जमीन को साफ कर उनके पिता ने इस खेती योग्य बनाया और हर साल इसी भूमि पर अच्छी खेती कर रहे हैं। आदित्य सिंह कुटिया ने बताया कि पिता को सहयोग करने के लिए वह क्षेत्र में आए हैं और काम कर रहे हैं कोशिश है कि सीमित संसाधन से ही अच्छे उत्पादन किया जाए और उसमें वह हद तक सफल रहे हैं उन्होंने बताया कि 1 एकड़ की भूमि में गोभी के साथ बंदा गोभी टमाटर बैंगन सहित अन्य सब्जियों को लगाया है जिसे प्रतिदिन तोड़कर उनके पिता शहर के मधु बाजार में जाकर उसे बेचते हैं अभी उनके खेत में गोभी बैगन की फसल प्रतिदिन बाजारों में जा रहा है जबकि टमाटर का फसल 10 से 15 दिनों के बाद बाजारों में जाना उपलब्ध हो जाएगा। इस कार्य में न केवल आदित्य बल्कि उनकी माता और पिता दोनों ही सहयोग करते हैं पर आप खेती का कार्य सिर्फ आदित्य ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस खेती के साथ-साथ अपनी तालाब में मत्स्य पालन का भी कार्य करने का प्लान तैयार किए हैं और जल्द ही उसे पर भी काम शुरू होगा मत्स्य पालन के साथ-साथ बतक पालन का भी कार्य करने के लिए मत्स्य विभाग से सहयोग लेकर इस कार्य को भी शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें