सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी में एक्स-रे मशीन का हुआ उद्घाटन
चाईबासा के मंझारी प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन की स्थापना की गई है। अब मरीज यहीं एक्स-रे करा सकते हैं, जिससे उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इस मशीन का उद्घाटन प्रखंड...
चाईबासा। मंझारी प्रखंड के लोगों को अब एक्स-रे कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। स्वस्थ सेवाएं बेहतर करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी में एक्स-रे मशीन लगाया गया है। अब यहां के मरीज यहीं अपना एक्स-रे करा सकते हैं। शुक्रवार को एक्स-रे मशीन की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी ने विधिवत फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इस सरकारी अस्पतालो को बेहतरीन सुविधाएं तथा बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ हर अस्पताल को अत्याधुनिक बनाया जाएगा ताकि मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा नहीं लेना पड़े। उन्होंने बताया कि एक्सरे के स्थापित होने से अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए अस्पताल में एक्सरे की सुविधा शुरू की जा रहीं है। उन्होंने बताया कि अब निजी एक्स-रे में मरीजों को अधिक पैसा नहीं देना पड़ेगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू, डॉ परमानंद बिरुवा, बीपीएम बाबूलाल हेंब्रम, पिलका पंचायत मुखिया विनीता मार्डी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।