गुवा व आसपास क्षेत्रों में की गई मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
गोवा के विभिन्न जगहों एवं आसपास क्षेत्रों में मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की...
गुवा, संवाददाता
गोवा के विभिन्न जगहों एवं आसपास क्षेत्रों में मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। मां सरस्वती की प्रतिमा पंडालों में स्थापित की गई। पूजा को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह छोटे-छोटे बच्चे में दिखा। बच्ची साड़ी पहनकर पंडाल पहुंची और पूजा-अर्चना की। गुवा के कल्याण नगर, स्टेशन कॉलोनी, सेवा नगर, नानक नगर, पोरस हाटिंग, लालजी हाटिंग, कैलाश नगर में बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान नानक नगर में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए चित्रकला बनाओ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन बच्चों का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया जाएगा तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।