Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाWorld Child Day Celebration Declares Child Labor-Free Zone in Jagannathpur

मोंगरा पंचायत को बाल श्रममुक्त बनाने की ली शपथ

जगन्नाथपुर के बड़ानन्दा, गुमरिया, डांगुवापोसी और मोंगरा पंचायत में विश्व बाल दिवस पर बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित करने का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य और स्थानीय नेताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 21 Nov 2024 01:47 AM
share Share

जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर प्रखंड के बड़ानन्दा, गुमरिया, डांगुवापोसी और मोंगरा पंचायत क्षेत्र में विश्व बाल दिवस सह बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित उत्सव मनाया गया। बड़ानन्दा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य गंगाराम केराई, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य विकास केराई, सेविका, एएनएम, महिला समूह की सदस्यों ने संयुक्त से किया। इससे पहले सैकड़ो ग्रामीणों ने बड़ानन्दा गांव में बाल श्रम और बाल विवाह पर रोक तथा बाल अधिकारों के बारे जागरुकता रैली निकाली। मोंगरा पंचायत भवन में मुखिया स्मिता सिंकू के नेतृत्व मोंगरा पंचायत को बाल श्रममुक्त बनाने की ग्रामीणों को शपत दिलाई गई। वहीं, बच्चों ने बड़ानन्दा और कुंद्रीझोर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर मुखिया स्मिता सिंकू, उप मुखिया शिव सिंकू, ज्योति सिंकू, पीरामल फाउंडेशन के नवीन सेन, जयकिशन बोबोंगा, अभिषेक कुमार, मुंडा ईसाल केराई, समाजसेवी श्रीनिवास तिरिया, सेविका सीता कुई, पूनम लागुरी, सविता लागुरी, सहिया मोनिका केराई, निकहत परवीन सहित सैकड़ो ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें