मोंगरा पंचायत को बाल श्रममुक्त बनाने की ली शपथ
जगन्नाथपुर के बड़ानन्दा, गुमरिया, डांगुवापोसी और मोंगरा पंचायत में विश्व बाल दिवस पर बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित करने का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य और स्थानीय नेताओं ने...
जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर प्रखंड के बड़ानन्दा, गुमरिया, डांगुवापोसी और मोंगरा पंचायत क्षेत्र में विश्व बाल दिवस सह बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित उत्सव मनाया गया। बड़ानन्दा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य गंगाराम केराई, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य विकास केराई, सेविका, एएनएम, महिला समूह की सदस्यों ने संयुक्त से किया। इससे पहले सैकड़ो ग्रामीणों ने बड़ानन्दा गांव में बाल श्रम और बाल विवाह पर रोक तथा बाल अधिकारों के बारे जागरुकता रैली निकाली। मोंगरा पंचायत भवन में मुखिया स्मिता सिंकू के नेतृत्व मोंगरा पंचायत को बाल श्रममुक्त बनाने की ग्रामीणों को शपत दिलाई गई। वहीं, बच्चों ने बड़ानन्दा और कुंद्रीझोर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर मुखिया स्मिता सिंकू, उप मुखिया शिव सिंकू, ज्योति सिंकू, पीरामल फाउंडेशन के नवीन सेन, जयकिशन बोबोंगा, अभिषेक कुमार, मुंडा ईसाल केराई, समाजसेवी श्रीनिवास तिरिया, सेविका सीता कुई, पूनम लागुरी, सविता लागुरी, सहिया मोनिका केराई, निकहत परवीन सहित सैकड़ो ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।