Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWorkshop on Youth Leadership Development and Scholarships Held in Chaibasa

कोल्हान क्षेत्र के युवा छात्र-छात्राओं के लिए हुआ कार्यशाला

चाईबासा में अर्जुना हॉल में रोशनी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को युवा नेतृत्व विकास, सरकारी छात्रवृत्तियों और कानूनी दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 18 Feb 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
कोल्हान क्षेत्र के युवा छात्र-छात्राओं के लिए हुआ कार्यशाला

चाईबासा। अर्जुना हॉल दुंबीसाई चाईबासा में रोशनी फाऊंडेशंस के सौजन्य से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ। कार्यशाला में कोल्हान क्षेत्र के युवा छात्र-छात्राओं के लिए युवा नेतृत्व विकास, सरकारी छात्रवृत्ति और कानूनी दस्तावेजीकरण के प्रक्रिया को बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरजीत नाग ने अध्ययनरत छात्र-छात्रा को नेतृत्व प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्हें अपने उच्च शिक्षा एवं संबंधित कानूनी दस्तावेज और सरकारी एवं गैर सरकारी छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार जानकारी दिया एवं आने वाले सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां से रोशनी फेलो मनोज सोय, कृष्ण सोय, चक्रधरपुर से पंकज बंकिरा, जगन्नाथपुर से निर्मल सिंकु, ट्राइबल इंडियन चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स अनमोल पिंगुवा, जादूगोड़ा से आशीष बुड़ीउली एवं अन्य सामाजिक परिवर्तनकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में साधु हो ने युवाओं को स्वालंबन बनाने के लिए प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मंच का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले तमाम युवा वॉलिंटियर्स का धन्यवाद दिया।

कार्यशाला के उद्देश्य

राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए अवसर, सरकारी एवं गैर सरकारी छात्रवृत्ति में अवसर, छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए योजनाओं का लाभ, लीगल डॉक्यूमेंटेशन के बारे मे जानकारी, स्वालंबन के लिए प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी जानकारियां, नेतृत्व क्षमता का विकास करना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें