Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWomen Protest Water Scarcity in Kiriburu Management Promises New Pipeline

पानी समस्या का समाधान हेतु मुखिया के नेतृत्व में महिलाएं सिविल विभाग के अधिकारी से की मुलाकात

गुवा में बैंक मोड़ हाटिंग की महिलाओं ने पानी की किल्लत को लेकर मुखिया पार्वती किडो़ के नेतृत्व में सिविल ऑफिस पहुंचकर अपनी समस्या रखी। सहायक महाप्रबंधक उदय भान सिंह राठौर ने बताया कि नया पानी पाइपलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 23 Dec 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on
पानी समस्या का समाधान हेतु मुखिया के नेतृत्व में महिलाएं सिविल विभाग के अधिकारी से की मुलाकात

गुवा । पिछले दो-तीन दिनों से पानी नहीं मिलने से नाराज बैंक मोड़ हाटिंग, आंगनबाडी़ हाटिंग क्षेत्र की दर्जनों महिलाये मुखिया पार्वती किडो़ ने नेतृत्व में अपनी समस्या लिये सेल, किरीबुरु प्रबंधन के सिविल आफिस पहुंची। सिविल आफिस में मुखिया पार्वती किडो़ ने सहायक महाप्रबंधक उदय भान सिंह राठौर से मुलाकात कर पानी संबंधित समस्याओं को रखी। श्री राठौर ने मुखिया व तमाम महिलाओं को बताया की उक्त क्षेत्र में नया पानी पाईप लाईन बिछाया जा रहा है। इसी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। संभवतः 24 दिसम्बर तक इस समस्या का समाधान कर उक्त क्षेत्र के लोगों को पानी उपलब्ध कराना प्रारम्भ करा दिया जायेगा। श्री राठौर ने कहा कि पुराना पाईप लाईन में लोग दर्जनों स्थानों पर जगह-जगह छेद कर अवैध तरीके से पानी कनेक्शन लिये थे। इससे टाउनशिप के लोगों के सामने पानी की समस्या और उसकी शुद्धता पर असर पडा़ था। इन्हीं वजहों से नया पाईप लाईन बिछाया गया है। बस्ती के लोगों को सामूहिक पानी नल दिया जायेगा जिससे सभी पानी लेंगे। अवैध पानी कनेक्शन लिये लोगों को पानी हीं मिल पायेगा। महिलाओं व मुखिया ने भी कहा कि हमलोगों को सामूहिक पानी नल प्वाइंट दिया जाये ताकि हमें पानी की समस्याओं से जूझना नहीं पडे़। प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं वापस लौट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें