नोवामुंडी में ऊर्जा मित्र के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, बिजली दफ्तर घेरा
पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी की आजादबस्ती की महिलाओं ने बिलिंग एजेंसी ऊर्जा मित्र के खिलाफ मोर्चा खोल दी है। सही बिजली बिल नहीं देने व अधिकतर घरों पर बिजली बिल नहीं पहुंचने से नाराज महिलाओं ने...
पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी की आजादबस्ती की महिलाओं ने बिलिंग एजेंसी ऊर्जा मित्र के खिलाफ मोर्चा खोल दी है। सही बिजली बिल नहीं देने व अधिकतर घरों पर बिजली बिल नहीं पहुंचने से नाराज महिलाओं ने गुरुवार को एसडीओ कार्यालय परिसर पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बताया कि पहले घरों में लगे मीटर रीडिंग के बाद महीने में ही बिल मिल जाता था। लेकिन जब से नई एजेंसी बहाल हुई है। लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वे समय जो कुछ काम नहीं कर रहे हैं। पिछले चार महीने से मीटर रीडिंग करने से लेकर बिजली कनेक्शन ठीक करने की जिम्मेवारी ऊर्जा मित्र को मिली है। वे प्रत्येक महीने लाभुक को एक हजार से पांच हजार रुपये तक बिल बढ़कर भेज रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि नई बिलिंग एजेंसी के चार्ज लेने के बाद बिल में हो रही गड़बड़ी से उपभोक्ता त्रस्त हैं। वे इस बात से काफी नाराज हैं कि एजेंसी समय पर बिजली बिल क्यों नहीं पहुंचाता है। ग्राहक चार-पांच महीनों का बिल एकमुश्त आखिर क्यों अदा करें तथा ज्यादा बिजली बिल देने व इसके बाद सुधरवाने के लिए आम उपभोक्ता परेशान क्यों होता रहे। इसे लेकर कई बार तत्कालीन एसडीओ मनोज कुमार सिंह से बातचीत कर शिकायत भी की गई थी। लेकिन इससे पर ध्यान नहीं दिया गया। स्थिति में कोई सुधार नहीं है। विभाग मनमानी कर रहा है। इसे बदाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में ऊर्जा मित्र के सुपरवाइजर रंजीत दास ने दूरभाष पर बताया कि जो भी समस्या है उनके निदान पर ध्यान दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।