Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWomen Honored for Contributions in Mining Sector on International Women s Day

टाटा स्टील, नोवामुंडी की महिला कर्मचारियों को खान मंत्रालय ने किया अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

महिला दिवस के अवसर पर, केंद्रीय कोयला और खान मंत्रालय ने हैदराबाद में एक समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइन की पांच महिला कर्मचारियों को उनके विशेष योगदान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 8 March 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील, नोवामुंडी की महिला कर्मचारियों को खान मंत्रालय ने किया अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

चाईबासा। महिला दिवस की पूर्व अवसर पर खनन क्षेत्र में महिलाओं के विशेष योगदान को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार की कोयला एवं खान मंत्रालय ने 6 मार्च को हैदराबाद में खान मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और तेलंगाना की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनुसूया सीथक्का ने देशभर की उन महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने विशेष उपलब्धियां हासिल की है।इस कार्यक्रम में टाटा स्टील लिमिटेड की नोवामुंडी आईरन माइन की महिला शिफ्ट में काम करने वाली पांच महिला कर्मचारियों को भी अचीवर्स के रूप में सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर प्रबंधक खनन दिशा रमेश खाड़े , प्रबंधक खनन महिमा त्रिपाठी,ऑपरेशन सहायक शॉवेल रेवती पूर्ति , ऑपरेशन सहायक शॉवेल तनेश्वरी नायक, ऑपरेशन सहायक दुर्गी माझी एचएमईओ को नोआमुंडी आयरन माइन की महिला अचीवर्स के रूप में सम्मानित किया गया।ज्ञात रहे कि भारतीय उद्योग जगत के इतिहास में पहली बार टाटा स्टील नोवामुंडी माइंस के महिलाओं द्वारा पूरे शिफ्ट के ऑपरेशन का संचालन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन 16 दिसंबर 2024 को हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें