Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाWest Singhbhum Team Announced for Under-14 Cricket Tournament Starting November 26

प्रशांत के नेतृत्व में अंडर-14 क्रिकेट टीम घोषित

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तहत 26 नबंवर से शुरू होने वाले अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा की गई है। टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनमें कप्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 22 Nov 2024 02:05 AM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 26 नबंवर से शुरू होने वाले अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गई है। दस दिनों तक चले कैंप एवं चयन मैच के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रुप से जिन पंद्रह खिलाड़ियों का चयन किया है, उनमे प्रशांत कुमार गोप (कप्तान), आमीर परवेज, एहसास अहमद, अली अशरफ होदा , आर्यन गोप,अयांश श्रीवास्तव , चंदन प्रसाद, चिराग सिंकु, दिव्यांश यादव, गगन विक्रांत टोपनो,जयदीप बिरुली (विकेटकीपर), क्रिस टांक, प्रेम कुदादा, शिवम लाल विश्वकर्मा तथा सौम्यदीप राठौड़ शामिल हैं। टीम के कोच प्रणय विश्वकर्मा तथा मैनेजर तेजनाथ लकड़ा होंगे। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि चयनित टीम 25 नबंवर को अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धनबाद रवाना होगी। जेएससीए अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम का पहला मैच 26 नबंवर को रामगढ़ से तथा दूसरा मैच 27 नबंवर को पलामु से खेला जाएगा। इसी प्रकार तीसरा मैच धनबाद से 30 नबंबर को बोकारो में चौथा मैच 2 दिसंबर को खूँटी से तथा अंतिम लीग मैच 5 दिसंबर को दुमका से निर्धारित है। पश्चिमी सिंहभूम के अंतिम दो लीग मैच धनबाद में खेले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें