उपायुक्त ने किया जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में औचक निरीक्षण
पश्चिम सिंहभूम जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी योजनाओं की फाइलों की जांच की और पंचायत सेवकों को निर्देश दिए। विशेष रूप से डागुवापोसी और...

जगन्नाथपुर संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में योजनाओं के सभी फाइल का जांच किया। जिसके बाद सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेई, प्रखंड विकास पदधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य कर्मियो के साथ समीक्षा किया। जगन्नाथपुर प्रखंड के सभी पंचायत में सभी योजनाओं के तहत हुए काम की जायजा लिया। वही डागुवापोसी,भनगांव पंचायत में योजना के तहत शुन्य काम होने से पंचायत सेवक को फटकार लगाया गया। वही उपायुक्त ने कहा कि सभी योजना में हमें 5 पांच की औसत लेकर काम चाहिए। समीक्षा बैठक के बाद डीसी एवं डीडीसी फील्ड निरीक्षण के लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।