आज से होगी शहर में जलापूर्ति

शुक्रवार की सुबह से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। गांधी टोला में टूटे पाइप लाइन को ठीक करने के लिए गुरुवार को विभाग के दो कनीय अभियंता और सहायक अभियंता स्थल पर बने रहे। लगभग 4 बजे विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 11 June 2020 06:40 PM
share Share

शुक्रवार की सुबह से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। गांधी टोला में टूटे पाइप लाइन को ठीक करने के लिए गुरुवार को विभाग के दो कनीय अभियंता और सहायक अभियंता स्थल पर बने रहे। लगभग 4 बजे विभाग के कर्मचारियों ने अथक प्रयास के बाद टूटे पाइप लाइन को जोड़ने का कार्य किया। विभाग के सहायक अभियंता बीके भगत ने व कार्यपालक अभियंता पीडी मुंडल ने बताया कि शुक्रवार से शहर में पानी की नियमित आपूर्ति शुरु हो जाएगी।

गुरुवार को पूरे शहर में पानी की आपूर्ति बाधित रही : पाइप लाइन को ठीक करने के लिए पूरे शहर में पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया। इससे लेागों को पानी के लिए काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। हालांकि विभाग द्वारा बुधवार की शाम को सदर बाजार तथा बड़ी बाजार में पानी की आपूर्ति किया गया,जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।

एजेंसी की मनमानी से शहर की जलापूर्ति व्यवस्था हो रही बाधित - राजाराम

चाईबासा में अंडरग्राउंड केबलिंग कराए जाने को लेकर पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन लगातार क्षतिग्रस्त होने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने एजेंसी की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि शहर में संबंधित एजेंसी ठेकेदार द्वारा अंडर ग्राउंड केबलिंग कराए जाने को लेकर 5 माह पूर्व में भी दर्जनों स्थान पर ड्रिलिंग कराए जाने के दौरान पेयजल आपूर्ति की पाइप क्षतिग्रस्त होने से कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई थी। वहीं, विधायक दीपक बिरुवा के ऐतराज़ जताए जाने पर संबंधित एजेंसी द्वारा आगे से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों एवं टेक्निकल एक्सपर्ट की उपस्थिति में ही ड्रिलिंग कराए जाने की बात कही गई थी। पर वर्तमान में ऐसा नहीं हो रहा। कोरोना को लेकर विपरित समय मे आनन- फानन में अंडरग्राउंड केबलिंग कराया जाना समझ से परे है। वर्तमान समय मे क्षेत्र के कई क्वारेंटाइन सेंटरों में स्वच्छता विभाग द्वारा पानी टंकी से परिवहन कर क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है। अगर नियम पूर्वक अंडरग्राउंड केबलिंग व ड्रिलिंग नहीं होती है तो शहर में कभी भी पेयजल आपूर्ति ठप हो सकती है। एक और प्रचंड गर्मी और दूसरी ओर पेयजल आपूर्ति अगर बाधित हुई तो स्थिति भयावह होगी। वहीं गुरुवार को दूसरे दिन गांधी टोला के साथ-साथ सदर बाजार व टुंगरी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें