Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsVishwakarma Puja Celebrated with Enthusiasm in Chaibasa

हर्ष और उल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा

चाईबासा में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। विशेष रूप से शिल्प तकनीक से जुड़े क्षेत्रों में लोगों ने पूजा की। मूर्ति की स्थापना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। विद्युत विभाग और विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 19 Sep 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on

चाईबासा। भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गई। वैसे जगह जहां पर शिल्प तकनीक आधारित कार्य ज्यादा होते हैं उन लोगों पर विशेष रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इससे पूर्व उनकी मूर्ति की विधिवत स्थापना की गई और स्थापना के बाद उनकी पूजा अर्चना कर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर आकर्षक तरीके से पूजा पंडालो को सजाया गया। विद्युत विभाग में बृहद रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई इस पूजा के दौरान विभाग के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता सहित कन्या अभियंता एवं शहरी क्षेत्र के सभी लाइन में अनुभव कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं विभिन्न अभियंत्रण संस्थानो मोटरगैराज की दुकान और इससे जुड़ी अन्य छोटी बड़ी दुकान एवं विभिन्न शोरूम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे उत्साह के साथ की गई। इस दिवस पर विभिन्न मंदिरों मेंअपने-अपने गाड़ियों के पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही गाड़ियों की पूजा करने के लिए बाबा मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में अपने-अपने गाड़ियों का पूजा करने के लिए हुजूम लग रहा। जीएमपी के पास स्थित बजरंगबली मंदिर के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बाइक्स कर की पूजा करवाई ।पूजा के इस मौके पर बिजली की व्यवस्था भी ठीक रही हालांकि हो रही वर्षा से श्रद्धालु बहुत कम ही सड़कों पर निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें