दो ट्रक चालकों के बीच मारपीट में तीन जख्मी
चाईबासा के झींकपानी के कलेंडे गांव के पास ट्रक चालकों के बीच विवाद के बाद तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना तब हुई जब दोनों ट्रक साइड लेने के...
चाईबासा। झींकपानी के कलेंडे गांव के पास दो ट्रक चालकों के बीच मारपीट होने से तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जख्मियों में देवघर निवासी ट्रक चालक 43 वर्षीय जमशेद अंसारी, 35 वर्षीय मोहम्मद सनाउल्लाह और 42 वर्षीय मुस्ताक अंसारी शामिल है। सभी को घटनास्थल से उठाकर देर रात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को रात में उक्त तीनों ट्रक चालक ट्रक लेकर बडबिल से रामगढ़ जा रहे थे। रास्ते में झींकपानी के कलेंडे गांव के पास गाड़ी पास करने को लेकर ट्रक चालकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक ट्रक पर सवाल तीन-चार लोगों ने लाठी डंडा से मारपीट कर उक्त तीनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और वहां से भाग गए। जख्मी ट्रक चालकों ने बताया कि ट्रक साइड लेने के दौरान दोनों ट्रक सट गया। इसी बात को लेकर दूसरे ट्रक वालों ने गाड़ी रोका कर मारपीट किया और भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।