Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTribute to Advocate Anand Kumar Gop A Beloved Member of Chaibasa Bar Association Passes Away

अधिवक्ता आनंद गोप के निघन पर बार में शोक सभा आयोजित

चाइबासा के अधिवक्ता आनंद कुमार गोप का निधन हो गया। 57 वर्षीय गोप लंबे समय से बीमार थे। बार भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां दो मिनट का मौन रखा गया। उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम मुक्तिधाम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 15 Jan 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on

चाइबासा।अधिवक्ता आनंद कुमार गोप का निधन हो जाने से बुधवार को बार भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण उसी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।57 वर्षीय आनन्द गोप 57 वर्ष के थे।वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।उनके परिवार में उनके पत्नी और दो पुत्री है ।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि आनन्द गोप काफी मिलनसार, हंसमुख ,मृदुभाषी, सरल व्यक्तित्व के थे।वह 17 सितम्बर 2204 से चाईबासा बार एसोसिएशन में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे । बुधवार को मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।शोक सभा में बार के सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, आशीष कुमार सिन्हा,दुर्योधन गोप, निरंजन साव,नीरज निषाद,मो,मजहर,अंकुर चौधरी,ताज खान, पवन शर्मा, सरफराज खान,संजू ठाकुर,राजा राम गुप्ता ,रंजीता और किरण समेत सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें