अधिवक्ता आनंद गोप के निघन पर बार में शोक सभा आयोजित
चाइबासा के अधिवक्ता आनंद कुमार गोप का निधन हो गया। 57 वर्षीय गोप लंबे समय से बीमार थे। बार भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां दो मिनट का मौन रखा गया। उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम मुक्तिधाम में...
चाइबासा।अधिवक्ता आनंद कुमार गोप का निधन हो जाने से बुधवार को बार भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण उसी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।57 वर्षीय आनन्द गोप 57 वर्ष के थे।वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।उनके परिवार में उनके पत्नी और दो पुत्री है ।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि आनन्द गोप काफी मिलनसार, हंसमुख ,मृदुभाषी, सरल व्यक्तित्व के थे।वह 17 सितम्बर 2204 से चाईबासा बार एसोसिएशन में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे । बुधवार को मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।शोक सभा में बार के सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, आशीष कुमार सिन्हा,दुर्योधन गोप, निरंजन साव,नीरज निषाद,मो,मजहर,अंकुर चौधरी,ताज खान, पवन शर्मा, सरफराज खान,संजू ठाकुर,राजा राम गुप्ता ,रंजीता और किरण समेत सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।