Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाTribal Farmers Protest Against Ration Dealer in Kumaradungi Jharkhand

कुमारडुंगी : राशन के लिए पदयात्रा निकाल दिया धरना

कुमारडुंगी के कुंकलपी गांव के राशन डीलर महेंद्र आल्डा के खिलाफ आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ने धरना दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर ने पिछले 5 महीने से सही वजन का राशन नहीं दिया और मई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 19 Sep 2024 05:56 PM
share Share

चाईबासा। कुमारडुंगी प्रखंड के कुंकलपी गांव के राशन डीलर महेंद्र आल्डा द्वारा विगत 5 माह से सही वजन से राशन नहीं वितरण करने और मई और जुलाई में पीएच कार्डधारकों को राशन नहीं वितरण किए जाने के विरुद्ध आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में कुमारडुंगी बाजार में पदयात्रा कर प्रखंड कार्यालय कुमारडुंगी के समक्ष धरना दिया। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की राशन डीलर के द्वारा पीएच कार्डधारकों को मई व जुलाई माह का राशन नहीं उपलब्ध कराया गया और बाकी के महीनों में सही वजन से राशन भी वितरण नहीं किया गया। माधव चंद्र कुंकल ने कहा की झारखंड में लूट चरम पर है। सभी ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मांग की कि उनके राशन कार्ड को अन्य डीलर के यहां टैग कर दिया जाए ताकि वर्तमान राशन डीलर से होने वाले विवाद से राहत मिल सके। मौके पर मेंजो कुई, फूलमती देवी, राजेंद्र कोडनकेल, गणेश पान,शत्रुघ्न कुंकल,रंजित बिरुवा, मुक्ता टुडू,जगदीश बिरुवा,शंकर बिरुवा,रमेश बेहरा,अर्जुन कोडांकेल,दिलीप हेंब्रम,जगदीश हेंब्रम,सीता कुई, कृष्ण कोडांकेल,लक्ष्मण कोडांकेल,गोवर्धन कोडांकेल आदि उपस्तिथ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें