Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 5-Year-Old Ankit Purti in Jharkhand

तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

चाईबासा में तालाब में डूबने से 5 वर्षीय अंकित पुरती की मौत हो गई। वह नहाने के लिए सरकारी तालाब गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन शनिवार को उसका शव तालाब में मिला। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 23 Feb 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

चाईबासा। तालाब में डूबने से मंझारी के बड़ा कोयता गांव निवासी सलमान पुरती का 5 वर्षीय बेटाअंकित पुरती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अंकित पुरती शुक्रवार को नहाने के लिए गांव के सरकारी तालाब में गया था ।उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। जब वह घर नहीं आया तो परिजन उनसे खोजबीन करने लगे ,लेकिन पता नहीं चला। शनिवार को एक बच्चे का शव तालाब में देखा गया,इस बात की चर्चा गांव में फैल गई। सूचना पाते ही ग्रामीणों के साथ बच्चे का परिजन वहां पहुंचे और बच्चे को तालाब से निकाला गया। बच्चे को अंकित पुरती के रूप में पहचान की गई। इसके बाद मंझारी पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर आ कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए रविवार को सदर अस्पताल लाइ। बच्चे का पिता सलमान पुरती बेंगलुरु में काम करता है ,उसे घटना की सूचना दे दी गई है। बच्चे के दादा राम सिंह बोइपाई ने बताया कि बच्चा शुक्रवार को स्नान करने के लिए गांव का सरकारी तालाब गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं आया। इघर उघर खोजबीन किया गया, लेकिन नहीं मिला। शनिवार को बच्चे को तालाब से निकल गया और पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल लाया गया । उन्होंने बताया कि अंकित पुरतीअपने माता-पिता के एकलौता संतान था ,उसके पिता बैंगलोर में काम करता है।उस घटना की सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें