Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTragic Bike Accident Claims Life of Football Fan in Noamundi

नोवामुंडी : बाइक से गिरकर युवक की मौत

नोवामुंडी में एक फुटबाल मैच देखकर लौटते समय सदन बोयपाई (37 वर्ष) की बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे गंभीर चोटें आई थीं और अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 28 Jan 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
नोवामुंडी : बाइक से गिरकर युवक की मौत

नोवामुंडी, संवाददाता। जेटेया थाना क्षेत्र के लतार कुन्द्रीझोर फुटबाल मैदान में रविवार शाम को फुटबाल मैच देखकर घर लौटने के दौरान बड़ा कुन्द्रीझोर गांव के पास असंतुलित बाइक से गड्ढे में गिरकर सदन बोयपाई उर्फ फंटूश (37 वर्ष)की मौत हो गई है। देर शाम को आसपास मौजूद लोगों ने उसे जख्मी हालत में नोवामुंडी टीएमएच अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बड़ा कुन्द्रीझोर गांव का रहने वाला था। मृतक के छाती व सिर पर गंभीर चोट लगी थी। नोवामुंडी पुलिस ने सोमवार को सुबह थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर नोवामुंडी टीएमएच अस्पताल के शीत गृह में रखे गये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक सदन बोयपाई के छोटे भाई दीनबंधु बोयपाई ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि घटना के पहले उनके बड़े भाई सदन बोयपाई बाइक पर सवार होकर लतार कुन्द्रीझोर मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट देखने गया हुआ था। देर शाम को घर लौटने के दौरान गांव के पास गड्ढे में अनियंत्रित बाइक से गिरकर जख्मी हो गया था। बड़ा कुन्द्रीझोर गांव के मुंडा विशाल बोयपाई भी नोवामुंडी टीएमएच अस्पताल पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें