Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTragic Accident Claims Lives of Two Youths in Noamundi During Makar Sankranti
बाइक दुर्घटना में दो की गई जान, एक की हालत गंभीर
नोवामुंडी के जेटेया थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व पर खस्सी खरीदने गए तीन युवकों की बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इस घटना में मंगल सिंह सिंकू की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई मुगा सिंकू ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 8 Jan 2025 12:46 PM
नोवामुंडी। जेटेया थाना क्षेत्र के गागासाई में मकर संक्रांति पर्व को लेकर खस्सी खरीदने गए तीन युवक तीखी मोड़ पर असंतुलित बाइक से गिरने से एक युवक मंगल सिंह सिंकू की घटनास्थल पर मौत हो गई है।जबकि उसके चचेरे भाई मुगा सिंकू की मौत नोवामुंडी अस्पताल लाने के दौरान हुई।तीसरे साथी मैराम सिंकू के सर, चेहरे में चोट लगी है और उसका एक हाथ भी टूट गया है।उसे जख्मी हालत में लाकर इलाज के लिये नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दोनों मृतक के शव को पुलिस ने पंचनामा करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए चाईबासा भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।