Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTragic Accident 19-Year-Old Dies After Motorcycle Crash in Chaibasa

बाइक से गिरकर झींकपानी के युवक की मौत

चाईबासा में झींकपानी के कुदाहातु गांव के 19 वर्षीय उधम कारवा की बाइक से गिरने से मौत हो गई। शुक्रवार रात को वह दोकाटा गांव से घर लौटते समय कोंदवा मोड़ पर एक चार चक्का वाहन से बचते हुए गिर गए। उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 9 March 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
बाइक से गिरकर झींकपानी के युवक की मौत

चाईबासा। बाइक से गिरने से झींकपानी के कुदाहातु गांव निवासी 19 वर्षीय उधम कारवा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात में मृतक दोकाटा गांव से बाइक से घर लौट रहा था।रास्ते में कोंदवा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक चार चक्का वाहन से बचने के क्रम में बाइक समेत गिर गया। गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसे देर रात में ही घटनास्थल से उठाकर सदरअस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान आधी रात के बाद सकी मौत हो गई। शनिवार को घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आईं और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात में दोकट्टा गांव से लौटने के क्रम में बाइक से गिर जाने से मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें