Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTraditional Khaddi Faggu Festival Discussion in Chaibasa Community Meeting

आदिवासी उरांव समाज का खद्दी फग्गू त्योहार 15 मार्च को

चाईबासा में रविवार को पुलहातु समुदाय भवन में आदिवासी उरांव समाज संघ की बैठक हुई। इस बैठक में पारंपरिक खद्दी फग्गू त्योहार पर चर्चा की गई, जिसे 15 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया। सभी बस्तियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 10 March 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
आदिवासी उरांव समाज का खद्दी फग्गू त्योहार 15 मार्च को

चाईबासा। रविवार को पुलहातु समुदाय भवन में एक बैठक की अध्यक्षता आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने किया। बैठक में पारंपरिक त्योहार खद्दी फग्गू पर चर्चा की गई। सचिव अनिल लकड़ा ने कहा कि पारंपरिक खद्दी फग्गू त्योहार पूरी तरह प्राकृतिक पर आधारित है। तदनुसार इस वर्ष खद्दी फग्गू का यह महान त्योहार 15 मार्च को मनाया जाएगा l चूंकि 13 मार्च को पूर्णिमा (होलिका दहन है) सभी सातों बस्तियों में त्यौहार को भली-भांति पूरे नेग-नियम से मनाने की अपील की गई, तथा इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु आह्वान किया गया। इस अवसर पर सहदेव किस्पोट्टा,बाबूलाल बरहा,लालू कुजूर,लक्ष्मण बरहा,दुर्गा खलखो,कृष्णा टोप्पो,राजकमल लकड़ा,गणेश कच्छप,मंगल खलखो,सुमित बरहा,विक्रम खलखो,इशू टोप्पो,रोहित खलखो,पंकज खलखो,चंदन कच्छप,बिष्णु मिंज,रोहित लकड़ा,किशन बरहा,मोहन बरहा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।