आदिवासी उरांव समाज का खद्दी फग्गू त्योहार 15 मार्च को
चाईबासा में रविवार को पुलहातु समुदाय भवन में आदिवासी उरांव समाज संघ की बैठक हुई। इस बैठक में पारंपरिक खद्दी फग्गू त्योहार पर चर्चा की गई, जिसे 15 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया। सभी बस्तियों में...

चाईबासा। रविवार को पुलहातु समुदाय भवन में एक बैठक की अध्यक्षता आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने किया। बैठक में पारंपरिक त्योहार खद्दी फग्गू पर चर्चा की गई। सचिव अनिल लकड़ा ने कहा कि पारंपरिक खद्दी फग्गू त्योहार पूरी तरह प्राकृतिक पर आधारित है। तदनुसार इस वर्ष खद्दी फग्गू का यह महान त्योहार 15 मार्च को मनाया जाएगा l चूंकि 13 मार्च को पूर्णिमा (होलिका दहन है) सभी सातों बस्तियों में त्यौहार को भली-भांति पूरे नेग-नियम से मनाने की अपील की गई, तथा इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु आह्वान किया गया। इस अवसर पर सहदेव किस्पोट्टा,बाबूलाल बरहा,लालू कुजूर,लक्ष्मण बरहा,दुर्गा खलखो,कृष्णा टोप्पो,राजकमल लकड़ा,गणेश कच्छप,मंगल खलखो,सुमित बरहा,विक्रम खलखो,इशू टोप्पो,रोहित खलखो,पंकज खलखो,चंदन कच्छप,बिष्णु मिंज,रोहित लकड़ा,किशन बरहा,मोहन बरहा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।