Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsThree Accused Surrender in Chaibasa Court After Deadly Assault on Lawyer and Family

अधिवक्ता व उनकी पत्नी के साथ जानलेवा मारपीट में तीन को जेल

चाईबासा में तीन आरोपियों ने अधिवक्ता अमित कुमार आयकत और उनके परिवार के साथ जानलेवा मारपीट के मामले में शुक्रवार को अदालत में सरेंडर किया। आरोपियों में दो महिलाएं शामिल हैं। अदालत ने उन्हें न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 26 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता व उनकी पत्नी के साथ जानलेवा मारपीट में तीन को जेल

चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता समेत उनके परिवार के लोगों के साथ जानलेवा मारपीट करने वाले तीन आरोपियों ने शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सरेंडर किया। इसमें दो महिला शामिल हैं। अदालत ने तीनों का न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। न्यायालय में सिलेंडर करने और जेल जाने वालो में सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी श्रीकांत पोद्दार, पार्वती पोद्दार और रिया पोद्दार उर्फ़ रिया पाल शामिल है। उक्त लोगों के खिलाफ अधिवक्ता अमित कुमार आयकत द्वारा 24 अक्टूबर 2022 को सदर थाना में जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि 24 अक्टूबर 2022 को उसके पड़ोसी श्रीकांत पोद्दार, रिया पोद्दार और पार्वती पोद्दार ने मिलकर उनकी पत्नी संध्या आयकत के साथ लोहे का रेड से मारपीट किया जा रहा था। उस समय जब अधिवक्ता अमित कुमार आयकत और उसकी पत्नी संध्या आयकत और अधिवक्ता भाई जब बचाव करने गए तो उक्त लोगों के साथ भी लोहे का रेड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। दर्ज मामले में बताया गया है कि अमित कुमार आयकत के घर के बगल में रहने वाले पोद्दार परिवार द्वारा आने जाने वाली गली में बाल्टी में गोबर रख दिया गया था। जब उक्त गोबर को संध्या आयकत ने हटाने के लिए कहा तो उसके साथ उक्त सभी मिल कर मारपीट करने लगे। जब बीच-बचाव करने के लिए अमित कुमार आयकत, उसके भाई बीच बचाव करने गए तो उक्त लोगों के साथ भी जानलेवा मारपीट किया गया। सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ढाई साल बाद उक्त लोगों ने न्यायालय में सरेंडर किया। न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें