होली को लेकर मनचलों पर होगी विशेष नजर
गुवा थाना परिसर में गुरुवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने की। आगामी 28 व 29 मार्च...
गुवा, संवाददाता
गुवा थाना परिसर में गुरुवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने की। आगामी 28 व 29 मार्च को होली मनाने को लेकर झारखंड सरकार द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मनाने को लेकर निर्देश दिया गया। इस दौरान गुवा थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं। होली के 2 दिन पहले शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी, सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी, मनचलों पर विशेष नजर रखी जाएगी, डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। होली के दिन हुड़दंग करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। शराब का सेवन कर होली खेलने पर पूरी तरह से बाधित रहेगी। इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रख मास्क पहन कर अपने घर से बाहर निकलेंगे। बैठक के बाद थाना परिसर में सभी लोगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। मौके पर एसआई अमित कुमार, एसआई परेश रजवार, एएसआई आरपी शर्मा, एएसआई रंजीत पासवान, एएसआई राजगीर सिंह सहित गोवा ग्राम वासी के गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।