डीईओ के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला
शिक्षक के साथ मारपीट का मामला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग चाईबासा, संवाददाता।

चाईबास। शिक्षक द्वारा मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाए जाने के बाद पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी की मुसीबते कम होती नजर नहीं आ रही है। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां शिक्षक संघ ने उपायुक्त से मिल कर इस मामले में डीइओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए आंदोलन पर जाने की बात कही है, वहीं अब इस मामले में पीएम श्री उच्च विद्यालय, रोलाडीह, चक्रधरपुर के शिक्षक अजय कुमार महतो के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी भी सामने आ गयी है। भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी का यह कृत्य अति निंदनीय है, एक तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए शिक्षक के साथ मारपीट की और फिर उन पर केस भी कर दिया। पाण्डेय ने इस मामले में जांच करा कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की उपायुक्त से मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित शिक्षक को न्याय नहीं मिला तो शिक्षकों की लड़ाई में भाजपा उनका साथ देगी। उन्होंने कहा कि यह एक आपराधिक घटना है, जिस पर कठोर कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।