नोवामुंडी : रन-ए-थॉन में 4000 धावकों ने लगाई दौड़
नोवामुंडी में टाटा स्टील द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रन-ए-थॉन का पांचवां संस्करण आयोजित हुआ। इसमें 4000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी शामिल थे। विजेताओं को 5.67...
नोवामुंडी, संवाददाता। रविवार को टाटा स्टील द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नोवामुंडी रन-ए-थॉन के पांचवें संस्करण का आयोजन किया गया। इसमें पश्चिमी सिंहभूम समेत विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, चंडीगढ़, नई दिल्ली समेत अन्य राज्यों के धावकों ने भाग लिया।कार्यक्रम में धावकों के मनोरंजन के लिए डीजे व गीत संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें इंडियन आइडल के कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज एवं बैंड की संगीत से सभी को झुमाया। इसमें 4000 से अधिक धावकों ने भाग लिया। सामान्य और स्थानीय श्रेणियों में विजेताओं को 5.67 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। इसका उद्घाटन डीबी सुंदर रामम, उपाध्यक्ष (कच्चा माल), टाटा स्टील ने पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, ओएमक्यू, टाटा स्टील के महाप्रबंधक अतुल भटनागर और टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।