शिविर में 28 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
मझगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला शिविर में 28 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग और पीएचएसआई संस्था द्वारा संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया। ऑपरेशन सर्जन डॉक्टर रड्डी की टीम...
मझगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव पर महिला शिविर में 28 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव पर परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग व पीएचएसआई संस्था द्वारा संयुक्त शिविर लगाया गया। जिला के आपरेशन सर्जन डॉक्टर रड्डी व उनके टीम के द्वारा सभी महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सनातन चातार ने बताया कि अधिक से अधिक बंध्याकरण कराए जाने को लेकर महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में प्रभारी डाक्टर सनातन चातार, बड़ाबाबू सागर कुमार झा, आदर्श कुमार महतो, मंगल सिंह मुर्खी, हरि बोदरा, मेनुअल हेम्बम, भीमसेन पिंगुवा सहित तमाम कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।