दौड़ सर्वोत्तम व्यायाम है, नित्य दौड़ने वाले बीमार नहीं पड़ते:- प्रवीण कुमार
गुवा के डीएवी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर 'रन फॉर डीएवी' कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या उषा रॉय और अन्य अधिकारियों द्वारा की गई।...
गुवा । गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के शताधिक छात्र-छात्राओं ने रन फॉर डीएवी कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम डीएवी कॉलेज प्रबंधक समिति नई दिल्ली की ओर से पूरे देश में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा रॉय के मार्गदर्शन में बीएसएल सेल गुवा के महाप्रबंधक एचआर प्रवीण कुमार एवं एजीएम अमित तिर्की के द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महा प्रबंधक एचआर प्रवीण कुमार ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि दौड़ सर्वोत्तम व्यायाम है। नित्य दौड़ने वाले बीमार नहीं पड़ते हैं। स्वस्थ मन में स्वस्थ शरीर का विकार होता है। सफलता ही कुंजी की चाबी है। अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी धावकों ने डीएवी स्कूल से आरंभ कर कल्याण नगर, योग नगर, न्यू कैंप होते हुए गुवा थाना के सामने से दौड़ लगाते हुए डीएवी स्कूल के पास बने फिनिशिंग प्वांइट को पार किया। दौड़ के दौरान अधिकांश शिक्षक,अभिभावक और शिक्षिकाएं धावकों के साथ रहकर उनका उत्साह वर्धन किया। बारह्वीं विज्ञान की छात्रा रेशमी महापात्रो बहुत थक जाने के बाद भी अनेक बार शिक्षकों के कहने के बावजूद किसी तरह का कोई सहयोग नहीं लिया, न ही एंबुलेंस में बैठी, अंततः अपना लक्ष्य पूर्ण किया। इस प्रतियोगिता में बालकों में माइकल जोजो नवम ब का विद्यार्थी प्रथम, रोहित गगरई अष्टम ब द्वितीय, फ्रैंकलिन जोह्न बाबा बारह्वीं विज्ञान तृतीय रहा। बालिकाओं में निहारिका मुखिया दसम ब प्रथम, आश्रिता सॉय अष्टम अ द्वितीय एवं श्रेया घोष अष्टम ब तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्या उषा रॉय ने कहा- खेलकूद न केवल शरीर को स्वस्थ बनाते हैं अपितु मनोमस्तिष्क को भी संतुलित रखते हैं, जिससे बौद्धिक कार्यों में गति आती है। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ शिक्षक पीके आचार्य ने किया। खेल शिक्षक बीके साहू का रन फॉर डीएवी कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। मौजूद शिक्षकों में विकास मिश्रा, एके उपाध्याय, बीजी सिंह, पवन कुमार, शालिनी साहू, पुष्पांजलि नायक आदि उल्लेखनीय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।