Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSteel Workers Prepare for Strike Demanding Bonuses and Job Security

सेल की खदानों में बोनस की मांग को लेकर करेंगे हड़ताल

सेल की खदानों में बोनस की मांग को लेकर विभिन्न मजदूर संगठनों ने एक दिवसीय हड़ताल की तैयारी की है। मजदूरों ने सीजीएम कमलेश राय को मांग पत्र सौंपा है जिसमें सम्मानजनक बोनस, बकाया एरियर का भुगतान, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 17 Oct 2024 02:38 AM
share Share
Follow Us on
सेल की खदानों में बोनस की मांग को लेकर करेंगे हड़ताल

गुवा, संवाददाता। सेल की खदानों में बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी हो रही है। राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के सभी एनजेसीएस प्रतिनिधियों के निर्णय पर किरीबुरु खदान के विभिन्न मजदूर संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सीजीएम कमलेश राय को मांग पत्र सौंप सभी 28 अक्तूबर को एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है। संयुक्त मोर्चा का कहना है कि भ्रामक एएसपीआईएलएस बोनस योजना को खारिज कर सम्मानजनक बोनस 40500 रुपये से अधिक देने, पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 और चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तुरंत भुगतान किया जाना चाहिए। एनजेसीएस समझौते को अंतिम रूप देकर 39 महीने का बकाया एरियर राशि का बिना शर्त भुगतान करना चाहिए। एचआरए, कठिन क्षेत्र भत्ता, खान भत्ता और अन्य सहित विभिन्न भत्तों का संशोधन, सेल और आरआईएनएल के ठेका श्रमिकों की नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित, ठेका श्रमिकों के एडब्ल्यूए को मूल भुगतान के साथ विलय किया जाना चाहिए। ईएसआई सीमा बढ़ाया जाना, रात्रि पाली भत्ते तथा समान कार्य के लिए समान वेतन की गारंटी, स्थायी तथा बारहमासी प्रकृति की नौकरी में लगे ठेका श्रमिकों को एनजेसीएस समझौते के अनुसार स्थायी श्रमिक माना जाए। सभी श्रमिकों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाए। ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा पर लिए गए एकतरफा निर्णय को वापस लिया जाए, जो कि अवैध है तथा समझौते और सेवा शर्तों का एकतरफा उल्लंघन है। भत्ते को बढ़ाकर कम से कम 28 फीसदी किया जाए तथा अप्रैल 2020 से भत्ते के बकाया भुगतान से संबंधित मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाए। आरआईएनएल की 100 फीसदी बिक्री/विनिवेश पर रोक लगाई जाए। सेल की किसी भी इकाई का निजीकरण तथा विनिवेश न किया जाए। आरआईएनएल में नए वेतन का क्रियान्वयन किया जाए तथा आरआईएनएल का सेल में विलय किया जाए। इस्पात क्षेत्र में नई प्रोत्साहन योजना शुरू की जाए। सेल कर्मचारियों के उत्पीड़न, अवैध एवं अनुचित स्थानांतरण तथा सेवा शर्तों में एकतरफा परिवर्तन को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। जिन कर्मचारियों को भद्रावती एवं सेल खदानों जैसी अन्य इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है, उन्हें यथाशीघ्र अपनी मूल इकाइयों में वापस लौटने की अनुमति दी जानी चाहिए। सेल एवं आरआईएनएल के कर्मचारियों को 01.01.2017 से 9 फीसदी मूल वेतन एवं डीए के आधार पर पेंशन अंशदान लागू किया जाना चाहिए, जो अभी तक लंबित है। सेल के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को आवास भत्ते पर 50 फीसदी आयकर छूट भी प्रदान की जानी चाहिए। सेल की सभी इकाइयों एवं खदानों में स्थायी रिक्तियों की आवश्यकता को पूर्ण रूप से लागू किया जाना चाहिए। नए पदनाम एवं अतिरिक्त ग्रेड के साथ नई पदोन्नति नीति बनाई जानी चाहिए। एकतरफावाद के स्थान पर द्विपक्षीय मंच परामर्श के मूल सिद्धांतों एवं अवधारणा को बहाल किया जाना चाहिए आदि मांगें शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें