सेल मेघाहातुबुरु टाउनशिप में हाई मास्ट लाइट किसी सुविधा जल्द होगी उपलब्ध
सेल के मेघाहातुबुरु प्रबंधन के निर्देश पर खदान के विद्युत विभाग ने गोवा में प्रमुख स्थानों पर 20 मीटर ऊंचे हाई मास्ट लाइट लगाने की योजना बनाई है। यह योजना बाजारों और चौक-चौराहों पर बेहतर रोशनी प्रदान...
गुवा । सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के मेघाहातुबुरु प्रबंधन के सीजीएम आरपी सेलबम के निर्देशानुसार खदान के विद्युत विभाग द्वारा टाउनशिप के भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों पर बेहतर प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत शहर के प्रमुख पांच स्थानों पर 20 मीटर ऊंचा हाई मास्ट लाइट लगाने की योजना बनाई गई है। जिसमें शॉपिंग सेंटर, मीना बाजार, काली मंदिर, गेस्ट हाउस-2, और फिल्टर प्लांट चौक है। इस योजना को सफल बनाने के लिए सीजीएम आरपी सेलबम के साथ विद्युत विभाग के महाप्रबंधक मनीष राय, उप महाप्रबंधक जीके नायक और सहायक महाप्रबंधक आर स्वांय ने विभागीय टीम के साथ इन सभी स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन जगहों पर हाई मास्ट लाइट के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया ताकि अधिकतम क्षेत्र को रोशन किया जा सके। उप महाप्रबंधक जीके नायक ने बताया कि ये स्थान बाजार, दुकानें और लोगों की आवाजाही के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। हाई मास्ट लाइट की स्थापना से न केवल बेहतर रोशनी उपलब्ध होगी बल्कि देर रात होने वाली चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी। साथ ही, रोशनी की यह सुविधा स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के लिए सुरक्षा और सहूलियत बढ़ाने का काम करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।