Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाSpeeding Vehicles Claim Life of Innocent Monkey in Guwa

वाहनों की तेज रफ्तार से बंदर की हो रही मौत, मंदिर कमेटी ने प्रशासन से वाहनों की रफ्तार पर लगाम

गुवा के हिरजीहाटिंग पर तेज रफ्तार वाहनों ने एक बेजुबान बंदर की जान ले ली। यह घटना आज दोपहर हुई। श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वाहनों की गति पर नियंत्रण किया जाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 21 Nov 2024 04:51 PM
share Share

गुवा । गुवा के हिरजीहाटिंग के मुख्य सड़क पर वाहनों के तेज रफ्तार ने आज गुरुवार दोपहर 12:00 बजे एक बेजुबान बंदर की जान ले ली। आए दिन वाहनों के तेज रफ्तार से बेजुबान जानवरों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में आज दोपहर एक बेजुबान बंदर अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बेजुबान बंदर की मौत होने के कारण श्री श्री पंचमुखी हनुमान मदिर कमेटी के सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए वाहनों के तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए गुवा प्रशासन से गुहार लगाई है। साथ ही मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गुवा वन विभाग के पदाधिकारी को भी वाहनों पर तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए मांग किया गया एवं दोषी गाड़ी चालक के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि हिंदू रीति रिवाजों के साथ बेजुबान बंदर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें