SINGHBHUM CHALLENGERS DOMINATE SINGHBHUM FIGHTERS WITH 7-WICKET VICTORY IN CRICKET MATCH चैलेंजर्स की लगातार तीसरी जीत, फाइनल में फाईटर्स से मुकाबला, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSINGHBHUM CHALLENGERS DOMINATE SINGHBHUM FIGHTERS WITH 7-WICKET VICTORY IN CRICKET MATCH

चैलेंजर्स की लगातार तीसरी जीत, फाइनल में फाईटर्स से मुकाबला

चाईबासा में कप्तान कृपा सिंधु चंदन की बेहतरीन बल्लेबाजी और मो. इरफान की शानदार गेंदबाजी के बल पर सिंहभूम चैलेंजर्स ने सिंहभूम फाईटर्स को 7 विकेट से हराया। चैलेंजर्स ने तीनों लीग मैच जीतकर अंक तालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 2 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
चैलेंजर्स की लगातार तीसरी जीत, फाइनल में फाईटर्स से मुकाबला

चाईबासा। कप्तान कृपा सिंधु चंदन की शानदार बल्लेबाजी एवं चाईनामैन गेंदबाज मो. इरफान की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सिंहभूम चैलेंजर्स ने सिंहभूम फाईटर्स को एक आसान मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर जीत की हैट्रिक लगाई। आज की जीत के साथ ही सिंहभूम चैलेंजर्स की टीम तीनों लीग मैच जीतकर बारह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहूँच गई है। अब फाईनल में इसका मुकाबला अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम सिंहभूम फाईटर्स से 3 अप्रैल को होगा। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाईटर्स की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज गौरव कुमार पान के शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित तीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने आए गौरव ने नौ चौके एवं एक छक्का की मदद से 67 रनों की पारी खेली। दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज यश यादव ने 27, त्रिनाथ प्रधान ने 19 एवं अभिनव महतो ने 13 नाबाद रनों का योगदान दिया। चैलेंजर्स की ओर से वामहस्त चाईनामैन गेंदबाज मो० इरफान ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए कप्तान कृपा सिंधु चंदन एवं फैजान सोहैल अंसारी को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम चैलेंजर्स की टीम ने 29.4 ओवर में 165 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस प्रयास में उन्होंने अपने सात विकेट भी गंवाए। कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने छः चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर जीत की पटकथा लिख दी। अन्य बल्लेबाजों में सोनु कुमार ने नाबाद 31 रन, अयांश श्रीवास्तव ने 20 तथा देवजीत डे ने 15 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिंहभूम फाईटर्स की ओर से यश यादव ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। समरेश महतो, अभिनव महतो एवं सौम्यदीप राठौड़ को एक-एक सफलता हाथ लगी। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिंहभूम चैलेंजर्स के कप्तान कृपा सिंधु चंदन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। ये पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर सह जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने प्रदान की। गुरुवार को फाईनल में सिंहभूम चैलेंजर्स का मुकाबला सिंहभूम फाईटर्स से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।