Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाShah Sports Academy Wins Quarter Final by 5 Runs in SR Rungta B-Division League

शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर सेमीफाइनल में

चाईबासा में एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के क्वार्टर फाइनल में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब को 5 रनों से हराया। शाह स्पोर्ट्स ने 247 रन बनाए, जिसमें नितेश पासवान ने 67 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 22 Nov 2024 02:14 AM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर ने लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को एक नजदीकी मुकाबले में मात्र पांच रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए टॉस लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित तीस ओवर में सात विकेट खोकर 247 रनों का स्कोर खड़ा किया। नितेश पासवान ने आठ चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 67 रन तथा कप्तान डेविड सागर मुंडा ने आठ चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 56 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में सर्वोजीत डे ने 33 नाबाद रन तथा हर्ष बाजरा ने 29 रन बनाए।

लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से विवेक चौरसिया, पियुष कुमार, अमिनेष सिंह, अजय प्रधान एवं अंकित मिश्रा को एक-एक विकेट हासिल हुआ। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 242 रन ही जुटा पाए और पांच रनों के अंतर से मैच उनके हाथ से निकल गया। इस टीम की ओर से सौरभ गुप्ता ने एक चौका एवं छह छक्कों की सहायता से 51 रन, ललित सिंह भोज ने पांच चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 50 रन, पीयूष कुमार ने आठ चौकों एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 49 रन एवं कप्तान विवेक चौरसिया ने दो चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 41 रन बनाए। शाह स्पोर्ट्स की ओर से इशरार अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट तथा महेश सुलेंद्र दास ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किए। डेविड सागर मुंडा, मंजर आलम एवं रोहन पासवान को एक-एक विकेट मिला। शुक्रवार 23 नबंवर को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर एवं राइवल क्लव गुवा के बीच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें