Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाSevere Weather Disrupts Daily Life in Saranda Post Cyclone Dana

पूरे सारंडा में हो रही भारी बारिश,जनजीवन अस्त ब्यस्त

गुवा में चक्रवाती तूफान दाना के बाद 26 अक्टूबर को मौसम बेहद खराब हो गया है। भारी वर्षा, ठंडी हवाएं और घना कोहरा जन-जीवन को प्रभावित कर रहे हैं। सभी स्कूल खुले हैं, लेकिन लोग घरों में कैद हैं। चुनावी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 26 Oct 2024 11:28 AM
share Share

गुवा । चक्रवाती तूफान दाना भले ही क्षेत्र से गुजर गया हो, लेकिन इस तूफान के दूसरे दिन 26 अक्टूबर को मौसम और अत्यधिक खराब हो गया है। पिछले लगभग 34 घंटे से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत पूरे सारंडा क्षेत्र में जारी भारी वर्षा, तेज चल रही ठंडी हवायें, घना कोहरा ने जन-जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। हालांकि आज सभी स्कूलों को खोला गया है। विकट परिस्थिति में बच्चे सुबह अपने-अपने स्कूलों में गये हैं। निरंतर जारी वर्षा की वजह से सड़कों पर वीरानी छाई हुई है। लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। चुनावी मौसम में वर्षा ने राजनीतिक गतिविधियों को शिथिल कर दिया है। वर्षा व कोहरा की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित सड़क किनारे फुटपाथ व ठेला पर दुकान लगाकर अपनी जीविकोपार्जन करने वाले छोटे दुकानदार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें