Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSevere Power and Water Crisis in Lipunga Village Due to Transformer Failure

लिपुंगा में ट्रांसफॉर्मर खराब, पेयजल संकट

गांव के बीच टोला में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली और पानी की भारी किल्लत है। इसका असर स्कूल और बच्चों पर पड़ा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार सूचना दी, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 27 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
लिपुंगा में ट्रांसफॉर्मर खराब, पेयजल संकट

गुवा संवाददाता। लिपुंगा गांव के बीच टोला में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण भीषण गर्मी में बिजली और पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है। इसका सबसे अधिक असर गांव के स्कूल और बच्चों पर पड़ रहा है। शिक्षा, पेयजल, मध्याह्न भोजन तैयार करने और शौचालय के उपयोग जैसी बुनियादी आवश्यकताएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रांस्फार्मर खराब होने की सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। बीच टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। स्कूल में न तो पेयजल की सुविधा मिल रही है और न ही मध्याह्न भोजन बनाने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पा रहा है। शिक्षकों को मजबूरी में मोटरसाइकिल से आधा किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। बिजली नहीं होने से क्लासरूम में पंखे और लाइट भी नहीं चल पा रहे हैं, जिससे बच्चों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। गांव के अधिकांश हैंडपंप और पानी के साधन बिजली से जुड़े हुए हैं। ट्रांस्फार्मर खराब होने से मोटर पंप भी बंद पड़े हैं, जिससे गांव में पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। भीषण गर्मी के बीच लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। गांव के प्रमुख समाजसेवी दारा सिंह चाम्पिया ने बताया कि बीते एक सप्ताह से लगातार बिजली विभाग से ट्रांस्फार्मर सुधारने की मांग की जा रही है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही ट्रांस्फार्मर ठीक नहीं हुआ तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर दो दिनों के भीतर ट्रांस्फार्मर मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और घेराव करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना देकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।  इस मौके पर समाजसेवी दारा सिंह चाम्पिया के साथ संजय चाम्पिया, सुरा चाम्पिया, मोत्रा चाम्पिया, सुलेमान चाम्पिया, हरिश चाम्पिया, बाबूलाल चाम्पिया, सुखलाल चाम्पिया, जिंगरन चाम्पिया, मागेया चाम्पिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रांस्फार्मर मरम्मत में हो रही देरी पर आक्रोश व्यक्त किया। सभी ने प्रशासन से अविलंब समाधान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें