अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी
नोवामुंडी थाना क्षेत्र में लोकेसाई मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे टीएमएच हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया। पुलिस ने युवक की बाइक को अपने कब्जे में लिया और...

नोवामुंडी। नोवामुंडी थाना क्षेत्र के लोकेसाई मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। नोवामुंडी टीएमएच हॉस्पिटल के एम्बुलेंस से घायल युवक को अस्पताल लाकर आपातकालीन कक्ष में इलाज किया जा रहा है।इधर नोवामुंडी पुलिस ने घायल युवक के सीडी डीलक्स बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की खोजबीन में जुट गई है।घटना शनिवार रात 8 बजे की है जब लोकेसाई के निकट एक युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह सर,हाथ और पैर में चोटिल हो गया ।इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गई और युवक की पहचान कराने का प्रयास किया परंतु उसकी पहचान नहीं हो पाई। इनके रिश्तेदार आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।È बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ट्रेलर ने उसे दुर्घटनाग्रस्त करते हुए फरार हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।