Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSelection of Players for Inter Steel Table Tennis Tournament in Bokaro

बीएसएल टेबल टेनिस टीम में किरीबुरू के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन

बर्नपुर में 26, 27 एवं 28 जनवरी को होने वाली अंतर स्टील टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए बोकारो स्टील प्लांट से चार खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इसमें झारखण्ड खान समूह के किरीबुरु खदान के सूरज कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 18 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

गुवा । बर्नपुर में 26, 27 एवं 28 जनवरी को आयोजित होने वाली अंतर स्टील टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु बोकारो स्टील प्लांट की कुल चार खिलाडिय़ों में से सेल, झारखण्ड खान समूह की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के दो खिलाड़ी सूरज कुमार लाल और विश्वजीत मुखर्जी का चयन किया गया। इनके अलावे इस टीम में बोकारो स्टील प्लांट के दो खिलाड़ी संतोष कुमार एवं अनूप बोदरा का चयन किया गया। बोकारो स्टील प्लांट की टेबल टेनिस खिलाडिय़ों का चयन हेतु 16-17 दिसम्बर को बोकारो क्लब में चयन शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें बोकारो स्टील प्लांट के कई खिलाडिय़ों के अलावे झारखण्ड खान समूह की खदानों से सूरज कुमार लाल, विश्वजीत मुखर्जी और फैज अहमद शामिल हुये थे। लेकिन किरीबुरु खदान के फैज अहमद उक्त प्रतियोगिता के लिये चयनित नहीं हो पाये। किरीबुरु खदान से चयनित उक्त दोनों खिलाडिय़ों को सीजीएम कमलेश राय व अन्य अधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुये प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें