Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSEL Megahatuburu Mine Management Enrolls Young Women in ANM and GNM Training

सेल मेघाहातुबुरु ने तीन लड़कियों को एएनएम एवं जीएनएम की शिक्षा हेतु डीएआईएमएस में नामांकन कराया

सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने सीएसआर योजना के तहत तीन शिक्षित युवतियों को एएनएम और जीएनएम की शिक्षा हेतु डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में नामांकित किया है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 5 Dec 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

गुवा । सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने सीजीएम आर पी सेलबम के नेतृत्व व मार्गदर्शन में तथा सीएसआर योजना के तहत तीन शिक्षित युवतियों को एएनएम एवं जीएनएम की शिक्षा हेतु डॉ.अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (डीएआईएमएस), राउरकेला में नामांकन कराया है। जिन छात्राओं का नामांकन शैक्षणिक सत्र 2024-26, एएनएम हेतु कराया गया है उसमें सिमरोन लागुरी तथा शैक्षणिक सत्र 2024-27, जीएनएम का प्रशिक्षण हेतु कराया गया है उसमें जुनिका पूर्ति एवं वंदना कुमारी दास शामिल है। इन युवतियों की पूरी शिक्षा का खर्च सेल, मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन वहन करेगी। इन युवतियों का चयन हेतु मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने विशेष बोर्ड का गठन किया था। इस बोर्ड में उप महाप्रबंधक (खनन) सह सीएसआर प्रभारी संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सिविल) सह सीएसआर, सहायक महाप्रबंधक (सीजीएम सचिवालय / सी / आईटी) मृत्युंजय कुमार एवं सेल की जनरल अस्पताल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु की एसीएमओ डा0 अर्चना बेक को शामिल किया गया था। बोर्ड में शामिल पदाधिकारियों द्वारा सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु प्रांगण में लगभग 20-25 युवतियों का साक्षात्कार लेने के बाद उक्त तीनों युवतियों का चयन एएनएम और जीएनएम की शिक्षा दिलाने हेतु किया गया।सीजीएम आर पी सेलबम ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि क्षेत्र के शिक्षित युवतियों व युवकों को हम तकनीकी व अन्य शिक्षा उपलब्ध कराकर उनके बेहतर भविष्य व नौकरी अथवा रोजगार के क्षेत्र में आगे बढा़ते रहे। हम हर वर्ष सारंडा के बच्चों को विभिन्न ट्रेडों में आइटीआई का शिक्षा निःशुल्क दिलाने का कार्य कर रहे हैं। सीएसआर के तहत प्रभावित गांवों के ग्रामीणों का शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पेयजल, संस्कृति आदि अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा। अभी हमारा खदान विकट परिस्थितियों की दौर से गुजर रहा है, फिर भी हम निरंतर जनहित व युवाओं के बेहतर भविष्य की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें