बंद पड़े सेल के क्वार्टर से हो रही लोहे और स्क्रैप की चोरी
गुवा में स्क्रैप माफिया द्वारा लोहे के ड्रमों की चोरी जारी है। स्थानीय लोगों ने चोरी का वीडियो बनाकर वायरल किया है और प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। माफिया बच्चों से भी चोरी करवा रहे हैं,...
गुवा । आए दिन गुवा में बंद पड़े गुवा सेल के क्वार्टर में क्वार्टर के बाहर लगे लोहे की पाईप और जाली के साथ-साथ सड़क के किनारे लगाया गया पौधे को सुरक्षित रखने के लिए ड्रम की चोरी धड़ल्ले से जारी है। गुरुवार सुबह भी देखा गया स्क्रैप माफिया लोहे के ड्रम को चोरी कर साइकिल में लोड कर ले जा रहे हैं। जिसका स्थानीय लोगों ने लोहे की चोरी कर रहे स्क्रैप माफिया का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। साथ ही स्थानीय लोगों ने गुवा प्रशासन से स्क्रैप माफिया को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञात हो के गुवा मैं स्क्रैप माफिया स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से स्क्रैप की चोरी करवा रहे है और चोरी किए गए लोहे को गुवा एवं बड़ाजामदा के टाल मैं बेच दिया जाता है। कई बार स्थानीय लोगों ने गुवा प्रशासन से गुवा में चल रही टाल धंधा को बंद करने का गुहार लगाई है। गुवा के अलावा बड़ाजामदा में भी स्क्रैप टाल का धंधा जोरों से चल रहा है। जिसे चोरों के द्वारा साइकिल में लोड कर गुवा तथा बड़ाजामदा के टाल मे भेज दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।