Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाScrap Mafia in Guwa Ongoing Theft of Iron Drums and Local Demand for Action

बंद पड़े सेल के क्वार्टर से हो रही लोहे और स्क्रैप की चोरी

गुवा में स्क्रैप माफिया द्वारा लोहे के ड्रमों की चोरी जारी है। स्थानीय लोगों ने चोरी का वीडियो बनाकर वायरल किया है और प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। माफिया बच्चों से भी चोरी करवा रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 21 Nov 2024 02:39 PM
share Share

गुवा । आए दिन गुवा में बंद पड़े गुवा सेल के क्वार्टर में क्वार्टर के बाहर लगे लोहे की पाईप और जाली के साथ-साथ सड़क के किनारे लगाया गया पौधे को सुरक्षित रखने के लिए ड्रम की चोरी धड़ल्ले से जारी है। गुरुवार सुबह भी देखा गया स्क्रैप माफिया लोहे के ड्रम को चोरी कर साइकिल में लोड कर ले जा रहे हैं। जिसका स्थानीय लोगों ने लोहे की चोरी कर रहे स्क्रैप माफिया का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। साथ ही स्थानीय लोगों ने गुवा प्रशासन से स्क्रैप माफिया को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञात हो के गुवा मैं स्क्रैप माफिया स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से स्क्रैप की चोरी करवा रहे है और चोरी किए गए लोहे को गुवा एवं बड़ाजामदा के टाल मैं बेच दिया जाता है। कई बार स्थानीय लोगों ने गुवा प्रशासन से गुवा में चल रही टाल धंधा को बंद करने का गुहार लगाई है। गुवा के अलावा बड़ाजामदा में भी स्क्रैप टाल का धंधा जोरों से चल रहा है। जिसे चोरों के द्वारा साइकिल में लोड कर गुवा तथा बड़ाजामदा के टाल मे भेज दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें